अपने संग्रह से ......
आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से प्रसारित कहानी ‘‘और खुशियाँ लौट आईं’’
आज मैं अपने संग्रह से 39 वर्ष पहले 19 फरवरी, 1981 को आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से ‘युववाणी’ कार्यक्रम के तहत प्रसारित कहानी ‘‘और खुशियाँ लौट आईं’’ साझा कर रहा हूँ। यह वह समय था जब ‘युववाणी’ कार्यक्रम बड़े ही मन से सुना जाता था। उस समय तीसरे गुरूवार को ग्वालियर के ‘युववाणी’ कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों यथा ग्वालियर के साथ भोपाल, रायपुर, जबलपुर एवं छतरपुर से एक साथ प्रसारित किया जाता था। पुरानी रिकार्डिंग होने से आवाज में थोड़ी अस्पष्टता होना स्वाभाविक है।
-दुर्गेश गुप्त ‘राज’
यूट्यूब कहानियां कविताएं पत्रिका साहित्यकुंज कहीं कुछ नहीं काँपता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें