मेरे संग्रह से:
आकाशवाणी के बैतूल केन्द्र द्वारा श्री नीरज पुरी जी के संचालन में प्रसारित काव्य-गोष्ठी (वर्ष 1994)
अपने संग्रह से अब मैं आकाशवाणी के बैतूल केन्द्र से प्रसिद्ध हास्य-कवि श्री नीरज पुरी जी के संचालन में प्रसारित काव्य-गोष्ठी प्रस्तुत कर रहा हूँ। इस काव्य-गोष्ठी का प्रसारण आकाशवाणी द्वारा वर्ष 1994 में किया गया था। इस गोष्ठी के सहभागी कवि थे श्री दर्द होशंगाबादी, श्री नीरज पुरी, श्री पी. के. पाण्डे, श्री प्रभाकर, श्री अजय दुबे एवं मैं स्वयं दुर्गेश गुप्त ‘राज’। काव्य-गोष्ठी का संचालन किया था हास्य कवि श्री नीरज पुरी जी द्वारा।
-दुर्गेश गुप्त ‘राज’
यूट्यूब कहानियां कविताएं पत्रिका साहित्यकुंज कहीं कुछ नहीं काँपता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें