अपने संग्रह से:
"आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से दिनांक 31 जनवरी, 1984 को प्रसारित कवि-गोष्ठी"
अपने संग्रह से 36 वर्ष पूर्व आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से युववाणी कार्यक्रम के तहत प्रसारित कवि-गोष्ठी प्रस्तुत कर रहा हूँ। इस कवि-गोष्ठी का प्रसारण दिनांक 31 जनवरी, 1984 को युववाणी कार्यक्रम में शाम 5.30 से 6.05 के मध्य किया गया था। इस कवि-गोष्ठी में सहभागी कवि थे सुश्री ऋचा सत्यार्थी, श्री अनिल बांगा, श्री उमाशंकर ‘अश्क’ एवं मैं स्वयं दुर्गेश गुप्त ‘राज’। इस कवि-गोष्ठी का संचालन किया था सुश्री ऋचा सत्यार्थी ने।
फेसबुक पर देखने से विदित हुआ कि इन कवियों में से कोई डाॅक्टर है तो कोई शिक्षक। मैं स्वयं ‘भारत के नियंत्रक महालेखा-परीक्षा एवं लेखा विभाग’ में ‘‘संभागीय लेखा-अधिकारी’’ के पद पर कार्यरत था और वर्ष 2008 में उक्त पद से ‘स्वैच्छिक सेवा-निवृत्ति’ ले वर्तमान में स्वतंत्र लेखन कर रहा हूँ।
-दुर्गेश गुप्त ‘राज’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें