मेरे संग्रह से.....
श्री अमरनाथ जी की यात्रा भाग-1
ग्वालियर से श्री नगर हवाई यात्रा
मेरे संग्रह में भारत-भ्रमण के समय के कई वीडियो एवं जानकारी संकलित हैं। अतः मैंने विचार किया कि क्यों न अपनी जानकारी एवं अनुभव आपसे साझा किये जायें। इस श्रंखला के तहत मैं सबसे पहले आपको श्री अमरनाथ जी की यात्रा के अनुभव साझा कर रहा हूँ।
यह यात्रा बहुत ही रोचक रही थी। दिनांक 01 अगस्त, 2019 को बाबा बर्फानी जी के दर्शन उपरांत दिनांक 02 अगस्त, 2019 को जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा ‘‘एडवायजरी’’ जारी किये जाने से बाबा अमरनाथ जी की यात्रा निरस्त कर दी गई थी और सभी पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को एक-दो दिन में घाटी छोड़कर सुरक्षित स्थान पर अथवा अपने-अपने घर चले जाने के निर्देश जारी किये गये। दिनांक 03 अगस्त, 2019 को बालटाल, पंजतरनी एवं अन्य स्थानों से लंगर आदि हटा दिये गये। होटल पर्यटकों से खाली कराये जाने लगे। कश्मीर से पर्यटकों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाने लगी। वायुसेना से वायुयानों से पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाने लगा।
हमारा 04 अगस्त, 2019 को वायुयान से जम्मू का टिकिट था, अतः दो दिन हमें वहीं गुजारने थे। वे दिन कैसे बीते यह धीरे-धीरे आपको जानकारी दूँगा।
सबसे पहले आपको ग्वालियर से श्री नगर की हवाई जहाज से यात्रा करा रहा हूँ। इसके बाद अगली कड़ी में आपको डल झील की सैर, बालटाल से बाबा बर्फानी के दर्शन तक की यात्रा, सोनमर्ग, जीरो पाइंट एवं अन्य जगहों की यात्रा पर भी ले चलूंगा।
-दुर्गेश गुप्त ‘राज’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें