मेरे संग्रह से.....
आकाशवाणी नाटक : विध्वंस के द्वार पर
यह एक विज्ञान-नाटक है। इस नाटक में ए.सी., फ्रिज जैसे शीत उपकरणों से उत्सर्जित होने वाली हानिकारण गैस सी.एफ.सी. (क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन) के कारण होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया है।
इस विज्ञान-नाटक का प्रसारण दिनांक 06 अप्रैल 2012 को आकाशवाणी के भोपाल केन्द्र द्वारा किया गया था। इसके प्रस्तुतकर्ता थे श्री जगदीश अधिकारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें