आज से करीब 39 वर्ष पूर्व दिनांक 27 नवंबर, 1980 को पहली बार आकाशवाणी के ग्वालियर केद्र से युववाणी कार्यक्रम में काव्य-पाठ प्रारंभ किया था। उसके बाद आकाशवाणी के कहानी-पाठ, काव्य-पाठ, कवि-गोष्ठी आदि कार्यक्रमों में निरंतर सम्मिलित होता रहा।
अपने संग्रह से निकाल कर यहां प्रस्तुत है दिनांक 18 सितंबर, 1984 को आकाशवाणी के ग्वालियर केन्द्र से युववाणी कार्यक्रम के तहत प्रसारित काव्य-पाठ।
Kya baat hai ... Bahut khub
जवाब देंहटाएं