मेरे संग्रह से.....
आकाशवाणी नाटक : अधर में....
यह नाटक सर्कस के कलाकारों के जीवन पर आधारित नाटक है। इस नाटक में सर्कस कलाकारों के जीवन का यथार्थ चित्रण किया गया है।इस नाटक का मुख्य पात्र है विजयन, जो सर्कस में साइकिल पर अपने कर्तव्य दिखाता है। उसके जीवन की व्यथा-कथा का विस्तृत चित्रण करता है यह नाटक अधर में .....।
यह नाटक दिनांक 24 मई 1992 को आकाशवाणी के इंदौर केन्द्र से प्रसारित किया गया था। इस नाटक को प्रस्तुतकर्ता थे श्री रवीन्द्र राले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें