मेरे संग्रह से.....
आकाशवाणी लघुनाटिका :
"व्यवहार का चक्कर"
ये झलकी शादी-विवाह, जन्मदिन एवं अन्य उत्सवों में व्यवहार के लेन-देन पर आधारित है। विवाह या जन्मदिन के समय कहाँ से कितना व्यवहार आया था और अब उन्हें कितना व्यवहार देना है, पति-पत्नी की इसी नौंक-झौंक की एक झलक इस लघुनाटिका में प्रस्तुत की गई है।इस लघुनाटिका का प्रसारण आकाशवाणी के भोपाल केन्द्र से दिनांक 14 मई 1996 को किया गया था। इसके प्रस्तुतकर्ता थे श्री अजीमुद्दीन।
बहुत अच्छी लघुनतिका है,सर।आप बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद जी।
हटाएं